इंडिया गठबंधन के लिए झारखंड में सीट शेयरिंग फार्मूला! राजद-4 जदयू-3 जेएमएम-7 तो कांग्रेस के हिस्से कितनी सीटें?

राजद की नजर पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा संसदीय सीटों पर है, तो जदयू रांची, हजारीबाग और गिरिडीह सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रही है. इस प्रकार देखें तो राजद चार और जदयू तीन के साथ यह आंकड़ा सात तक पहुंच जाता है, दूसरी तरह झामुमो भी इस बार कम से कम सात सीटों पर चुनाव लड़ने का इरादा पाल रही है, इस हालत में बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस के हिस्सा क्या आयेगा? जबकि आज भी सरकार में हिस्सा है, और यदि दिल्ली में सरकार बननी है तो चेहरा भी उसी का होना है.

इंडिया गठबंधन के लिए झारखंड में सीट शेयरिंग फार्मूला! राजद-4 जदयू-3 जेएमएम-7 तो कांग्रेस के हिस्से कितनी सीटें?