रांची(RANCHI)-नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने शनिवार से बालू खनन पर रोक लगाने आदेश दिया है, अब 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू का खनन नहीं होगा, इस बीच राजधानी रांची में बालू का कीमत आसमान छूने लगा है, प्रति हाईवा की कीमत 36 हजार रुपये तक पहुंच चुका है. मात्र एक सप्ताह पहले तक यह 25 हजार रुपये तक था.
झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का दावा
बालू की बढ़ती कीमतों के बीच झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेएसएमडीसी) के निदेशक अमित कुमार ने यह दावा किया है कि एनजीटी के इस फैसले का असर आम उपभोक्ताओं पर नहीं होगा, उसके पास करीबन 50 लाख सीएफटी बालू का पर्याप्त स्टॉक है, इसके साथ ही विभिन्न घाटों और स्टॉकिस्टों के पास भी 50 लाख सीएफटी बालू उपलब्ध है. कॉरपोरेशन के द्वारा आम लोगों के साथ ही कॉन्ट्रैक्टर, बिल्डरों को भी सस्ते दर पर बालू उपलब्ध करवाने की तैयारी की जा रही है.
कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग
लेकिन इसके लिए बालू खरीददारों को जेएसएमडीसी की वेबसाइट (jsmdc.in) पर जाकर ऑनलाइल बुकिंग करानी होगी, आईडी-पासवर्ड बनाना होगा. यहां आपको प्रति सीएफटी 7.5 रुपये की दर से बालू उपलब्ध करवाया जायेगा, हालांकि उपभोक्ताओं को प्रति सीएफटी 7.5 रुपये के साथ ही जीएसटी का भी भुगतान करना होगा, साथ ही बालू ले जाने का खर्च भी खुद ही उठाना होगा.
पिछले वर्ष भी किया गया था दावा, लेकिन आम लोगों के बदले माफियाओं ने उठाया था लाभ
ध्यान रहे कि पिछले वर्ष भी जेएसएमडीसी ने आम उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान किया था, लेकिन उसका लाभ आम लोगों के बजाय बालू माफियाओं ने उठाया था, अलग अलग आधार कार्ड का इस्तेमाल कर इन बालू माफियाओं ने बालू का उठाव किया और उसे बाजार में ऊंची कीमत पर बेच दिया.
4+