टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- शेयर बाजर में लगातार दिख रही तेजी से निवशेकों के चेहरे खिले उठे है. पिछले एक साल से बाजार एक जगह पर ही डोल रहा था. लिहाजा, न मुनाफा हुआ और न ही उतना घाटा. इसमे सबसे ज्यादा फायदे में रहे म्यूचूअल फंड के वो निवेशक, जो सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान के तहत यानी SIP के जरिए लगातार पैसा डाल रहे थे. आज उनके प्रोटफोलियों प्रॉफिट दिख रहा है .
दुनिया में आर्थिक मंदी जैसे हालात बने हुए हैं. लेकिन , भारतीय शेयर बाजार में इसका असर न के ही बराबर है. अभी आई तेजी से लार्ज,मिड और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर्स ने भी अच्छा खासा उछाल देखने को मिला. हालांकि, बीच-बीच में मुनाफवसूली के चलते बाजार ने हिचकोले भी खाये. लेकिन, कुलमिलाकर अभी हालात अच्छे हैं. वही, म्यूचूअल फंड निवेशक तो लगातार पैसा डाल रहें है.
SIP के जरिए निवेश में इजाफा
अभी जो आकंड़े सामने आए हैं, वो काफी खुश करने वाले हैं. सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानि SIP के जरिए निवेश करने वालों की संख्या मई में 7.44 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इसके जरिये आने वाली रकम बढ़कर 14,749 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. जबकि अप्रैल में इसके जरिए 13,728 करोड़ रुपये आए था. Debt Fund में 45,959 करोड़ रुपये का इन्फ्लो देखा गया, जो अप्रैल के1.06 लाख करोड़ की तुलना में काफी कम रहा. Debt सेगमेंट में शॉर्ट-टर्म लिक्विड फंड्स में ₹45,234 करोड़ का नेट इन्फ्लो देखा गया, जबकि ओवरनाइट फंड में ₹18,910 करोड़ का आउटफ्लो देखा गया.
Small-Mid cap funds में भी बढ़ोत्तरी
स्मॉल और मिडकेप फंड में भी निवेशक पैसा लगाने से नहीं हिचक रहें है . स्मॉल केप फंड में निवेश अप्रैल के 2,182 करोड़ रुपये से बढ़कर मई में 3,283 करोड़ रुपये हो गया.। वही, डिविडेंड यील्ड फंड में ₹289 करोड़ का इन्फ्लो देखा गया है।
हालांकि, इस दौरान कुछ सेगमेट में निकासी भी देखी गयी, लार्ज कैप फंड्स से सबसे ज्यादा 1,362 करोड़ रुपये की निकासी की गई। फ्लेक्सी कैप फंड्स से 368 करोड़ रुपये, ELSS फंड्स से 504 करोड़ रुपये, सेक्टोरल एंड थीमैटिक फंड्स से 169 करोड़ रुपये, फोकस्ड फंड्स से 943 करोड़ रुपये का ऑउटफ्लो हुआ.
खैर, म्यूचूअल फंड का आकर्षण लगातार छोटे से लेकर बड़े निवेशकों में देखा जा रहा है. इसके पीछे रहा शानदार रिटर्न जो म्यूचूअल फंड ने दिया है. इसके साथ ही निवेशकों का बाजार पर भरोसा भी बढ़ा है. इसमे कही से भी कोई शक नहीं दिखता है.
रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह
4+