टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड में काफी समय से शांत पड़े नक्सली संगठन दोबारा घटना को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे है. नक्सली राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अपनी गतिविधियां बढ़ा रहे है. कहीं मुखबिर के आरोप में मासूम व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. तो कहीं लेवी ना देने पर नक्सलियों ने वाहनों में आग लगाकर दहशत फैलाने का काम किया है. और तो और, कही नक्सली आईईडी बम बिछाकर आम नागरिकों को नुक्सान पहुंचाने का काम किया है. वहीं कई जगहों पर नक्सलियों के द्वारा पोस्टर बाजी कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का काम किया गया है. लेकिन इन सब के बीच पुलिस ने कई इलाकों ने इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. जिसकी तलाशी पुलिस लंबे समय से कर रही थी.
एक महीने के आंकड़े
1 सितंबर को पलामू जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
2 सितंबर को खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर श्रवण दास उर्फ फगुआ दास को गिरफ्तार किया था.
2 सितंबर को सिमडेगा जिला के बानो पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कनरवा रेलवे स्टेशन के पास पीएलएफआई के उग्रवादियों ने रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण में लगे मशीन को आग के हवाले कर दिया.
4 सितंबर को खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के शीर्ष कमांडर दयाल पूर्ति उर्फ अभिमान को खूंटी जिला से गिरफ्तार किया गया.
5 सितंबर को लातेहार पुलिस ने पांच लाख के इनामी जेजेएमपी सुशील उरांव को गिरफ्तार किया.
8 सितंबर को चाईबासा में नक्सलियों ने मुखबिर करने के आरोप में बीएसएफ के पूर्व जवान सुखलाल पूर्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
13 सितंबर को कोल्हान के वन क्षेत्र में भाकपा माओवादी द्वारा लगाए गए आईडी ब्लास्ट में ट्रैक्टर के खलासी की मौत. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
16 सितंबर को गुमला पुलिस ने 16 साल से फरार चल रहा भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली सोमरा उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
19 सितंबर को चाईबासा जिला के गोईलकेरा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी बम बरामद किया.
22 सितंबर को जेजेएमपी के सब-जोनल कमांडर कमलेश सिंह उर्फ मुकेश ने लातेहार पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था.
25 सितंबर को लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.
25 सितंबर को गिरिडीह जिले के मधुबन इलाके में पोस्टबाजी कर अपनी मौजूदगी दर्ज की थी.
26 सितंबर को चाईबासा जिला के टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी बम बरामद किया था.
पुलिस के लिए चुनौती
फिलहाल बात करे तो झारखंड में नक्सलियों के खात्में को लेकर सुरक्षा बल नई रणनीती बनाकर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. लेकिन पिछले एक महीने के आकड़े को देखे तो नक्सली लगातार घटना को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे है. जो राज्य के लिए घातक साबित हो सकता है. ऐसे में राज्य की सुरक्षाबलों को नक्सलियों पर लगाम लेने के लिए लगातार कार्रवाई करनी होगी. जिसके बाद ही राज्य से नक्सलियों का खात्मा हो सकता है. जैसा की बुढ़ा पहाड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के विरूद्ध कार्रवाई कर बुड़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराया है. ठीक उसी प्रकार राज्य के घोर नक्सल प्रभावित वाले इलाकों में नक्सलियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की जरूरत है. जिसके बाद ही राज्य से नक्सलियों का खात्मा हो सकता है.
4+