रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पांचवां समन भेजा है. मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए पत्र की समीक्षा के बाद ईडी ने यह निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री को पांचवां समन जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार सीएम को 4 अक्टूबर को रांची के ईडी दफ्तर बुलाया है.
अब तक चार बार ईडी ने सीएम को भेजा समन
बता दें कि जमीन घोटला मामले में ईडी ने सीएम हेमंत को 14 अगस्त को अपने कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था. जिस पर सवाल खड़ा करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि क्या किसी भी राज्य के मुखिया को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा था कि हर किसी को पता है कि 15 अगस्त के पहले किसी भी सीएम की कितनी व्यस्तता होती है, लेकिन इसके बावजूद भी जानबूझ कर ईडी 14 अगस्त की तिथि को निर्धारित करना कर उनसे पूछताछ करना चाहती है. जिसके बाद ईडी ने 24 अगस्त को वापस से सीएम हेमंत सोरेन को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था. लेकिन समन से पहले ही सीएम हेमंत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ईडी के समन को चुनौती दे दी थी. इसके बावजूद भी तीसरी बार सीएम को ईडी ने 9 सितंबर को समन भेज कर ईडी कार्यलय उपस्थित होने की बात कही थी. जिस पर जवाब देते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. लेकिन 18 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन के याचिका पर कहा कि उन्हें पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए. जिसके बाद सीएम ने याचिका वापस ले ली थी. इस पर ईडी ने चौथी बार आदेश जारी कर सीएम को 23 सितंबर को कार्यालय आने को कहा.
अब देखने वाली बात यह होगी की क्या सीएम 4 अक्टूबर को ईडी दफ्तर जाते है या नहीं. अगर सीएम नहीं पहुंचते है तो ईडी क्या कार्रवाई करेगी यह देखना दिलचस्प होगा.
4+