LS POLL 2024- कौन है प्रभात भुइंया! जिस पर दांव लगा बीडी राम की तीसरी पारी को रोकने की तैयारी में है महागठबंधन

इस सामाजिक समीकरण के हिसाब से देंखे तो यदि इंडिया गठबंधन संयुक्त रुप से मोर्चा संभालता है तो यह सीट गठबंधन के खाते में आ सकती है, लेकिन यदि वर्ष 2019 में जो चतरा में स्थिति पैदा हुई थी और राजद कांग्रेस के बीच फ्रेंडली फाइट की स्थिति बन गयी, यदि वही स्थिति पलामू में भी बनी तो खेल बिगड़ना भी तय है. क्योंकि प्रभात भुईयां के पक्ष में भुईयां जाति का करीबन तीन लाख आबादी एकमुश्त रुप से खड़ा हो सकती है, इसके साथ ही उसके साथ अल्पसंख्यक, यादव और 11 फीसदी अनुसूचित जाति का साथ मिल सकता है.

LS POLL 2024- कौन है प्रभात भुइंया!  जिस पर दांव लगा बीडी राम की तीसरी पारी को रोकने की तैयारी में है महागठबंधन