TNPDESK-चुनावी राज्यों के शुरुआती रुक्षान आने के बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा कार्यालयों में जश्न की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इसके विपरीत छत्तीसगढ़ और तेलांगना में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा जश्न बनाने की तैयारी शुरु हो चुकी है. इस बीच मध्यप्रदेश में मामा या महाराज की चर्चा भी तेज हो चुकी है, आज सुबह शुरुआती बढ़त दिखते ही सिंधिया शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे. जिसके बाद इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया कि मध्यप्रदेश में भाजपा अपना सीएम चेहरा बदलने जा रही है, और ज्योति राय सिंधिया के सिर पर सीएम की कुर्सी सौंपी जा सकती है. हालांकि इस बीच तोमर की चर्चा भी चल रही थी, लेकिन तोमर खुद अपनी ही सीट पर फंसते नजर आ रहे हैं, इस प्रकार मध्यप्रेदश में सीएम पद के लिए एक साथ कई चेहरों पर चर्चा चल रही है. हालांकि यह शुरुआती रुक्षान है, और यह आंकड़ा किसी भी वक्त किसी भी पाले में बदल जाता है. लेकिन तेलांगना में कांग्रेस का यह जोर एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है. हालांकि मध्यप्रदेश में भाजपा की जबरदस्त वापसी करती दिख रही है, लेकिन आश्यर्जनक रुप से खुद कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार कमलनाथ पीछे छुटते दिख रहे है, लेकिन इसके साथ ही भाजपा के कई कद्दावर नेता चुनाव हारते नजर आ रहे हैं. इसमें केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र् सिंह तोमर के साथ ही शिवराज चौहान कई कदावर नेता है, इस प्रकार पांच राज्यों के इस चुनाव में फिलहाल कमल पंजा के बीच दो दो राज्य बंटता नजर आ रहा है, छत्तीसगढ़ के बारे में भी मामला बेहद कम अंतर का है, यहां कभी भाजपा तो कभी काग्रेंस आगे बढ़ती दिख रही है, लेकिन यह आंकड़े पल पल बदल रहे हैं. हालांकि चुनावी जानकारों का मानना है कि अभी कुछ भी कहना बेहद जल्दबाजी है, और अंतिम नतीजों के लिए कम से कम चार बजे तक का इंतजार करना होगा.
4+