धनबाद (DHANBAD): दूसरे जिले के रहने वाले भी धनबाद में अस्थाई ठिकाना बनाकर साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम धनबाद में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. शनिवार को सभी का मेडिकल जांच कराने व न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद पुलिस चारों को दिल्ली ले गई है. धनबाद पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने लुबी सर्कुलर रोड, दामोदरपुर, टुंडी आदि जगहों पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है.
अन्य राज्यों के लोगों के साथ की साइबर ठगी
सूत्रों के अनुसार सभी चारों अपराधी साइबर क्राइम के एक्सपर्ट हैं. इन्होंने दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत देश के अन्य राज्यों के लोगों के साथ साइबर ठगी की है .दिल्ली में लगभग एक दर्जन लोगों को ठगा है. जो चारों अपराधी गिरफ्तार हुए हैं, वह अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. उनके नाम अफजलुर रहमान,कृष्ण गोपाल मंडल,अफरूदीन व राजू चौधरी बताया गया है. साइबर अपराधी झारखंड के कई जिलों को अपना ठिकाना बनाए हुए हैं. जामताड़ा तो साइबर अपराध की जन्मस्थली है. लेकिन अब यह अपराध मकड़ी की जाल की तरह फैल गया है. झारखंड के देवघर से सबसे अधिक साइबर अपराध के लिए कॉल किए जा रहे हैं. हालांकि साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही है, लेकिन यह अपराध रुक नहीं रहा है.इधर यह भी जानकारी मिली है कि साइबर अपराध में शामिल होने के संदेह में धनबाद साइबर पुलिस ने देवघर, जामताड़ा से कई लड़कों को उठाया है. सभी से पूछताछ हो रही है. अभी हाल ही में पुलिस ने एक साइबर अपराधी को जेल भेजा था. उसी के निशानदेही पर युवकों को हिरासत में लिया गया है. माना जा रहा है कि साइबर अपराध का यह एक संगठित गिरोह है.
रिपोर्ट धनबाद ब्यूरो
4+