जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):इन दिनों अधिकांश ट्रेने देरी से चल रही है. जिसको लेकर जमशेदपुर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री काफी चिंतित है, क्योंकि ट्रेनों के असमान्य रुप से चलने से परीक्षा देनेवाले और स्कूल कॉलेजों में आने-जानेवाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जिसको देखते हुए जमशेदपुर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया और उपाध्यक्ष जनसंपर्क और कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने संयुक्त रूप से रेल मंत्री, भारत सरकार अश्विन वैष्णव का ध्यानाकृष्ट कराते हुये उन्हें त्राहिमाम संदेश भेजा है.
यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
वहीं ट्रेनों की टाईमिंग के सुधार के लिए व्यक्तिगत स्तर से हस्तक्षेप करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है. वहीं सचिव, जनसंपर्क और कल्याण सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि लगातार कुछ महीनों से दक्षिण-पूर्व रेल मार्गों पर चलनेवाली ज्यादा टेनें असामान्य रूप से चल रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मरीजों, पेशेवरों और व्यापारियों को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है
इसके साथ ही मरीजों, पेशेवरों और व्यापारियों को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है. जिन्हें समय से उपचार, नौकरियों और आवश्यक बैठकों के लिये पहुंचना होता है. इसलिए इस मुद्दे पर व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर इस जोन के अधिकारियों को ट्रेनों को अपने गंतव्य पर सही समय पर पहुंचाने के आवश्यक कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें.ताकि आम जनता और यात्री राहत महसूस कर सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+