रांची (TNP Desk) : 2024 में झारखंड में बड़ा खेला होने वाला है. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा, और कांग्रेस टुकड़ों में बंट जाएगी. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का. बाबानगरी देवघर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बारे में कहा था कि राज्य के मुखिया को जेल जाना होगा. वो प्रमाण आपके सामने है. निशिकांत ने कहा कि मैं जो दावा करता हूं वही होता है. इसमें कहीं से कोई दो राय नहीं है.
झामुमो और कांग्रेस का मिट जाएगा अस्तित्व
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मैंने एक्स पर लिखा था कि कुछ विधायक हमारे संपर्क में हैं. झामुमो और कांग्रेस का अस्तित्व मिट जाएगा. कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि मैंने गलत ट्वीट किया है. मैंने उन सभी लोगों से कहा कि मेरे इस ट्वीट को आप संभाल कर रखिएगा, क्योंकि 2024 में झारखंड में न तो झामुमो बचेगा और न कांग्रेस बचेगी. मैं जो कहता हूं वही होता है.
खंड-खंड होगा झामुमो
बीजेपी सांसद ने कहा कि मैंने जब यह कहा कि झारखंड से कांग्रेस और झामुमो खत्म हो जाएगा, विधायक हमारे संपर्क में हैं. तो कई लोगों को लगा कि इससे कुछ परेशानी हो रही है. डॉ दुबे ने एक बार फिर कहा कि इंतजार कीजिए. झारखंड में न 2024 में कांग्रेस नजर आएगी, न झामुमो. झामुमो खंड-खंड हो जाएगा. भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि 2024 में झामुमो तीन से चार टुकड़ों में बंट जाएगा. पार्टी खंड-खंड हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से तीन-चार साल में मैंने कुछ बातें कहीं थीं. सबसे पहले मैंने कहा था कि हेमंत सोरेन परिवार को जेल जाना होगा. हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा.
बाबा मंदिर के नहीं सजाने पर नाराज निशिकांत दुबे ने हेमंत पर लगाया था आरोप
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश भर के मंदिरों को सजाया गया था. देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर की सजावट नहीं हुई थी. इस पर डॉ दुबे ने नाराजगी जताई थी. साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया था कि उनकी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते बाबा मंदिर को नहीं सजाया गया.
4+