Ranchi-झारखंड की सियासत में आज का दिन बेहद हलचल भरा है. एक तरफ जहां सिंदरी स्थित हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने जेएमएम का मतलब जमकर खाओं पार्टी’ करार दिया है और इसके साथ ही लोकसभा की सभी 14 सीटों पर जीत की हुंकार लगायी है, वहीं अब झामुमो ने इस बयान को राजनीतिक प्रवचन करार दिया है, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि अपनी गारंटी के साथ पीएम मोदी झारखंड की जनता का एक गारंटी भी नोट कर लें, भाजपा चाहे जितना झारखंड के मधु का पान करें, लेकिन लोकसभा की एक सीट भी हाथ नहीं आने वाली है, इस बार उसके हिस्से निल बट्टा सन्नाटा आने वाला है. सुप्रियो ने कहा कि पीएम मोदी को यह याद रखनी चाहिए. आज के दिन भी झारखंड रेल मंजल और चक्रधरपुर रेल मंडल देश में सबसे अधिक राजस्व देने वाला मंडल है, तो वे रेल का यह झुनझुना किस झारखंडी के हाथ में थमा रहे हैं.
अब प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शुरु की गई इस नयी महाजनी प्रथा के खिलाफ संघर्ष होगा
झारखंड की सरजमी पर खड़ा होकर भ्रष्टाचार पर यह उपदेश हजम नहीं होता, जिस मधु कोड़ा को लेकर विलाप काटा जाता था, आज वह मधु कोड़ा किसके साथ खड़ा है, प्रधानमंत्री को इस बात का जवाब देना चाहिए, और यह हालत सिर्फ झारखंड की नहीं है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गढ़ी गयी, यह नयी भाजपा आज पूरे देश के भ्रष्टाचारियों की शरण स्थली बन चुकी है, हेमंता विश्व सरमा, बीएस येदुरप्पा, शुभेन्दु अधिकारी आज किसके साथ खड़ा है, पूरा देश देख रहा है.और हमारी तो शुरुआत ही महाजनी प्रथा के खिलाफ संघर्ष से हुई है. दिशोम गुरु ने अपनी पूरी जिंदगी इस महाजनी प्रथा के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया, अपनी पूरी जवानी इस महाजनी प्रथा के खिलाफ संघर्ष करते हुए झाड़- जंगल की खाक छानते रहे. और हेमंत आज प्रधानमंत्री के द्वारा शुरु की गयी इस नयी महाजनी प्रथा के खिलाफ अपनी कुर्बानी दे रहे हैं. आज भले ही झारखंड की इस आवाज को उंची दीवारों में कैद कर रखा गया हो, लेकिन बावजूद उसकी उंची दीवारों से एक आवाज प्रधानमंत्री के कानों तक पहुंच रही होगी, कि हम ‘हेमंत हैं झुकेंगे नहीं’ यही हेमंत का खौफ कि आज भाजपा को मधु कोड़ा के सामने शरणम गच्छामि होना पड़ा रहा है. यह वही मधु कोड़ा है, जिसे कभी पीएम मोदी झारखंड में भ्रष्टाचार का प्रतीक पुरुष बताते नहीं अधाते थें, लेकिन सियासत की विवशता देखिये कि आज भाजपा को उसी मधु कोड़ा में अपना सियासी भविष्य नजर आ रहा है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं-
4+