Ranchi-लोकसभा चुनाव में जारी संग्राम के बीच गांडेय विधान सभा की सीट पर दावेदारी के बीच भाजपा आजसू के रिश्ते के बीच दरार दिखलायी पड़ने लगी है. आजसू के केन्द्रीय महासचिव अर्जुन बैठा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया. ध्यान रहे कि इसके पहले आजसू के द्वारा भी गांडेय सीट के लिए एक तरफा प्रत्याशी के एलान से आपत्ति जतायी गयी थी. आजसू का दावा था कि यह सीट उसके खाते की है, इस नाते गांडेय से उसका प्रत्याशी ही मैदान में होगा. भाजपा की ओर से दिलीप वर्मा को मैदान में उतारे जाने के बाद भी आजसू यह दावा ठोक रही थी कि आजसू भी इस सीट से अपना उम्मीदवार देने की तैयारी में है और अब अर्जुन बैठा ने अपना नामांकन कर साफ कर दिया कि गांडेय सीट पर आजसू सहज स्थिति में नहीं थी.
भाजपा पर धोखा देने का आरोप
बड़ी बात यह रही कि नामांकन दाखिल करते ही अर्जुन बैठा ने आरोपों की बौछार की है. अर्जुन बैठा का आरोप है कि आजसू प्रमुख ने यह वादा किया था कि आगामी विधान सभा चुनाव में वह उन्हे अपना उम्मीदवार बनायेगी, जिसके बाद वह अपनी तैयारी तेज कर चुके थें, लेकिन अब जब चुनाव लड़ने का अवसर आया तो भाजपा ने उनकी मांग को अनसुना करते हुए अपना प्रत्याशी उतार दिया. इसके साथ ही अर्जुन बैठा ने आजसू से छोड़ने का भी एलान कर दिया. समर्थकों की नारेबाजी के बीच अर्जुन बैठा ने अपनी जीत का दाव करते हुए कहा कि इस चुनाव में भाजपा और झामुमो दोनों की हार तय है. अर्जुन बैठा का उस इलाके में मजबूत पकड़ मानी जाती है. इस हालत में अर्जुन बैठा की उम्मीदवारी से भाजपा को झटका लग सकता है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
चाचा के श्राद्धकर्म में देवर भाभी! सीता सोरेन और हेमंत के बीच मुलाकात की कैसी होगी तस्वीर?
मोदी के वादों का पोस्टमार्टम! पलामू में कांग्रेस रेस, पीएम की जनसभा से पहले सवालों की बौछार
पीएम मोदी का रोड शो, बदलेगी झारखंड की सियासी फिजा या “कालकोठरी में हेमंत” को चुकानी होगी कीमत
“विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है” पीएम मोदी दौरे के पहले कल्पना सोरेन का तीर
“विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है” पीएम मोदी दौरे के पहले कल्पना सोरेन का तीर
4+