Ranchi- ईडी कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत को पांच दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है, अब इन पांच दिनों में ईडी को सीएम हेमंत से उन सवालों का जवाब तलाशना होगा, जिन सवालों का फेहरिस्त तैयार कर वह अब तक सीएम हाउस पहुंचा करती थी. हालांकि यदि इन पांच दिनों में भी ईडी अपने सवालों का माकूल उतर नहीं निकाल पाती है, तो उसके द्वारा और भी समय की मांग की जा सकती है, लेकिन तब यह कोर्ट की मर्जी पर होगा, यदि कोर्ट जरुरत महसूस करेगी तो निश्चित रुप से इस अवधि का विस्तार किया जा सकता है, लेकिन यदि उसे लगता है कि ईडी को दिया गया समय पर्याप्त था, तो वह रिमांड की अवधि विस्तार करने से इंकार कर सकती है, और उस हालत में पूर्व सीएम को कोर्ट के अगले आदेश तक जेल की कोठरी में रहना पड़ेगा. हालांकि इस बीच उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील की गयी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सीएम हेमंत को पहले हाईकोर्ट में जाने का आदेश दिया है. इस हालत में देखना होगा कि वह हाईकोर्ट में कब जाते हैं, और इस मामले में हाईकोर्ट का फैसला क्या आता है, फिलहाल तो उनकी निगाहें हाईकोर्ट के फैसले की ओर ही लगी होगी, यदि यह फैसला उनके पक्ष में नहीं आता है, उस हालत में वह एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं.
4+