रांची(RANCHI)- चर्चित तारा शाहदेव और रंजीत कोहली मामले में सीबीआई की ओर से बतौर गवाह सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा गया है, उनसे तारा शाहदेव और रंजीत कोहली के बीच निजी रिश्ते के बाबत पूछताछ की जानी है, हालांकि सीएम कार्यालय से अब तक इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं करवायी गयी है कि इस मामले में सीएम हेमंत का रुख क्या होगा. वह पेश होंगे या उनकी ओर से सीबीआई की अदालत को इसका जवाब भेजा जायेगा?
एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए थें सीएम हेमंत
ध्यान रहे कि विपक्ष के नेता रहते हुए तारा शाहदेव और रंजीत कोहली के एक पारिवारिक कार्यक्रम में सीएम हेमंत बतौर गेस्ट कुछ पलों के लिए उपस्थित हुए थें. इस दरम्यान उनके द्वारा दोनों से बातचीत भी की गयी थी, अब इसी को आधार बना कर आरोपी रंजीत कोहली के द्वारा उन्हे तारा शाहदेव के साथ अपने कथित सौहादर्य पूर्ण रिश्ते के गवाह के रुप में सीएम हेमंत को पेश करने की इजाजत मांगी गयी थी. जिसके बाद सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा सीएम हेमंत को बतौर गवाह पेश होने का समन जारी किया गया है.
सात जुलाई 2014 को दोनों ने की थी शादी
यहां याद रहे कि पूर्व राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव और रंजीत कोहली ने सात जुलाई 2014 को शादी की थी, दोनों के बीच यह प्रेम विवाह था. लेकिन बाद में तारा शाहदेव ने दावा कि जिस शख्स को वह रंजीत कोहली समझ रही थी, वह वास्तव में रकीबुल हसन था और शादी के बाद उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाया जा रहा था. तारा शाहदेव रकीबुल हसन पर दहेज की मांग किये जाने का आरोप भी लगाती रही है.
जबकि रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के द्वारा इन सभी आरोपों से इंकार किया जाता रहा है. फिलहाल रंजीत कोहली जेल में बंद है और मामले में कार्रवाई का सामना कर रहा है.
तारा शाहदेव की ओर से 26 गवाहों को पेश किया गया है
इस मामले में तारा शाहदेव के द्वारा 26 गवाहों को पेश किया गया है, जिनकी गवाह पूरी हो चुकी है, अब बारी रंजीत कोहली की ओर से गवाहों को पेश किये जाने की थी, और रंजीत कोहली के द्वारा अपने गवाह के रुप में एक नाम सीएम हेमंत को भी बना दिया गया.
दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण पूर्ण की कलई खोलेंगे सीएम हेमंत?
दरअसल शादी के बाद दोनों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, इस कार्यक्रम में तब के विपक्ष के नेता और आज के सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए थें, कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा कुछ पलों के लिए दोनों से बात भी गयी थी, अब इसी मुलाकात को आधार बनाते हुए रंजीत कोहली के द्वारा सीएम हेमंत को अपना गवाह बनाया गया है. हालांकि उस कार्यक्रम के दौरान क्या बात हुई थी, दोनों के बीच कैसे रिश्ते थें, यह तो सीएम हेमंत की गवाही के बाद ही सामने आयेगा.
4+