रांची (TNP Desk) : आईटी की छापेमारी में मिले 350 करोड़ रुपए का कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने हिसाब दे दिया है. उन्होंने 150 करोड़ रुपए का टैक्स जमा कर भाजपा की बोलती बंद कर दिया है. बताया जाता है कि पिछले साल धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी में 351 करोड़ रुपए बरामद हुए थे. जिसमें से 300 करोड़ का हिसाब राज्यसभा सांसद ने आईटी विभाग को दिया. वहीं करीब 51 करोड़ का हिसाब उन्होंने नहीं दिया है. कहा जा रहा है उसका भी वे जल्द ही जानकारी दे देंगे.
भाजपा से साधी चुप्पी
धीरज साहू के द्वारा 150 करोड़ रुपए टैक्स के रूप जमा करने पर भाजपा बैकफुट पर चली गई है. इस मामले पर अभी तक बीजेपी की ओर कोई बयान सामने नहीं आया है. बीजेपी से जुड़े कोई भी नेता इस मामले पर नहीं बोल रहे हैं.बता दें कि पिछले साल दिसंबर में जब इनकम टैक्स विभाग की टीम राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी की थी तो उस दौरान करीब 351 करोड़ रुपए मिले थे. आईटी की टीम ने करीब चार दिन तक छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान बरामद हुए 351 करोड़ रुपए के बाद झारखंड में हड़कंप मच गया था. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने जमकर निशाना साधा था. तत्कालीन हेमंत सरकार को भी भाजपा के नेताओं ने खूब खरी खोटी सुनाई थी. उस समय कांग्रेस के खिलाफ हमला करते हुए कहा था कि देश की गरीब जनता का पैसा पार्टी के नेता ने डकार लिया. धीरज साहू ने काले धन को छुपाकर चुनाव में खपाने की योजना बनाई थी, जिसका भंडाफोड़ केंद्रीय एजेंसी ने किया है. अब इसका हिसाब देना होगा. भाजपा के द्वारा लगाये गए आरोप के बाद राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि जल्द इन बरामद हुए रुपयों का एक-एक हिसाब देंगे. ये पैसा कांग्रेस का नहीं मेरा है.
51 करोड़ का जल्द हिसाब देंगे धीरज साहू
बरामद हुए 351 करोड़ रुपए में से करीब 300 करोड़ का धीरज साहू ने हिसाब आईटी विभाग को दे दिया है. अब 51 करोड़ रुपए की जानकारी देनी है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि जल्द ही इन रुपयों का भी हिसाब धीरज साहू दे देंगे. आयकर रिटर्न में कुछ गलतियां हुई थी जिसे वे सुधार लेंगे. माना जा रहा है कि 51 करोड़ पर विभाग कर की रकम तय करेगा.
351 करोड़ बरामद होने पर क्या बोले थे सांसद
जिस वक्त आईटी की टीम को 351 करोड़ रुपए मिले थे उस समय सांसद ने विभाग को बताया कि ये रुपए उनके व्यवसाय से है. उनका ओडिशा में शराब सहित कई बड़े कारोबार है. वह इस वर्ष जुलाई में दाखिल अपने आयकर रिटर्न में पूर्व की गलतियों को सुधारेंगे. बता दें कि छापेमारी के दौरान रुपयों के अलावा करीब 2.8 करोड़ से अधिक आभूषण भी आयकर विभाग को मिला था. इस पर भी जुर्माने की रकम तय करने में विभाग लगी हुई है.
4+