चंपई मंत्रिमंडल का विस्तार आज, कांग्रेस-झामुमो में मंत्री बनने की होड़, किचकिच के बीच पुराने चेहरों को ही दुबारा शामिल किए जाने के संकेत


रांची (TNP Desk) : चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी नई सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा. बताया जाता है कि नए मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. इसके अलावा बाकी मंत्री भी शपथ लेंगे. राजभवन के बिरसा मंडप में शाम 4 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. नई कैबिनेट में 12वें मंत्री के शपथ लेने की भी बात चल रही है. जानकारी के मुताबिक 12वां मंत्री कांग्रेस कोटे से होगा. हालांकि ये सिर्फ कयास है. वहीं शपथ लेने के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो जाएगा. 23 फरवरी से झारखंड विधानसभा में बजट सत्र शुरू होने की संभावना है.
कांग्रेस-झामुमो में मंत्री बनने की होड
चंपाई सरकार में कांग्रेस और झामुमो में मंत्री बनने की होड़ लगी है. हर कोई मंत्री बनने के लिए अपनी गोटी फिट कराने में लगे हुए हैं. चर्चा ये चल रही है कि मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जायेगा. हालांकि, यह भी बातें अंदरखाने में चल रही है कि किसी तरह के अंतर्विरोध से बचने के लिए पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया जा सकता है. दुमका से विधायक बसंत सोरेन को नए चेहरे के रूप में शामिल किया जा सकता है. झामुमो कोटे से बसंत सोरेन के अलावा जोबा मांझी, मिथिलेश ठाकुमर, बेबी देवी और हफीजुल हसन मंत्री बन सकते हैं. वहीं कांग्रेस से रामेश्वर उरावं, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस में पुराने चेहरों की पुनरावृत्ति पर कई विधायकों ने आपत्ति जताई है.
पुराने चेहरो को ही दुबारा शामिल किए जाने के संकेत
गठबंधन सूत्रों की मानें तो नई कैबिनेट में चार से पांच नए चेहरे हो सकते हैं. जिसमें कुछ जेएमएम तो कुछ कांग्रेस से होंगे. कहा जा रहा है कि इस बार 12वां मंत्री भी शपथ ले सकता है. इसे भी कांग्रेस कोटे से जोड़ा जा रहा है. चार से पांच नए चेहरे की बात करें तो इनमें दो मंत्रियों को डिप्टी सीएम का दर्जा दिया जा सकता है. कांग्रेस कोटे से चार मंत्री में से तीन मंत्रियों का मंत्रालय बदला जाना लगभग तय है. ये मंत्री कौन होंगे, इसके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है. कहा ये भी जा रहा है कि चंपाई सरकार पुराने चेहरों पर ही भरोसा दिखा रहे हैं.
2 फरवरी को चंपई सोरेन ने 12वें सीएम के रूप में ली शपथ
31 जनवरी को हेमंत सोरेन के बतौर सीएम इस्तीफा दिए जाने के बाद दो फरवरी को चंपई सोरेन ने 12वें सीएम के रूप में शपथ ली. जिसके बाद से कैबिनेट विस्तार की चर्चा होने लगी. इससे पहले आठ फरवरी को कैबिनेट विस्तार के लिए राजभवन की ओर से सहमति दी गई थी. बाद में इसे स्थगित करते हुए 16 फरवरी की तारीख तय की गई. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इस पर सहमति देते हुए पहले तीन बजे का समय रखा था, जिसे अब चार बजे कर दिया गया है.
4+