लोकसभा की पांच सीटों पर लाल झंडा ! माले की नसीहत, सीटिंग की जिद छोड़ सम्मानजनक समझौते की बात करे जदयू

जिस प्रकार महागठबंधन के मुकाबले के लिए भाजपा के द्वारा एक विशाल कुनबा खड़ा किया गया है, बगावत की आग वहां भी फैलती नजर आ रही है, बड़े भाई नीतीश का साथ छोड़कर भाजपा के साथ खड़े  हुए उपेन्द्र कुशवाहा कुल पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का दम खम दिखलाते नजर आने लगे हैं. उन सारी संभावित सीटों पर उनका दौरा तेज हो चुका है, चिराग पासवान और उनके चाचा पारस दोनों का दावा छह-छह सीटों पर है, हाजीपुर संसदीय सीट को लेकर चाचा भतीजे के बीच कोहराम की स्थिति बनी हुई है, इधर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी तीन सीट से कम पर समझौता तो तैयार नहीं है. और यदि इन सबों को उनकी चाहतों के हिसाब से सीटों का आवंटन कर दिया गया तो खुद भाजपा के सामने सीटों की किल्लत खड़ी हो जायेगी.

लोकसभा की पांच सीटों पर लाल झंडा ! माले की नसीहत, सीटिंग की जिद छोड़ सम्मानजनक समझौते की बात करे जदयू