Patna-13 जुलाई को तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा के विधान सभा घेराव के दौरान पटना की सड़कों पर उड़ाये गये मिर्ची पाउडर और उस पर नियंत्रण के लिए पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई का मामला अब लोक सभा पहुंच चुका है. भाजपा सांसदों की शिकायत पर लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 30 अगस्त को डीएम और एसएसपी को अपने समक्ष तलब किया है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उड़ाया था मिर्च पाउडर
ध्यान रहे कि इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस बल और पत्रकारों पर मिर्ची पाउडर फेंके जाने का आरोप लगा था. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग भी किया था, इसी अफरा तफरी में भाजपा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल यह कहते भी सुने गये थें कि वह सांसद है, जिसके बाद उपस्थित पुलिस बलों ने उन्हे भीड़ से बाहर निकाला था, हालांकि सिग्रीवाल एक बार फिर से भीड़ में शामिल होकर सरकार विरोधी प्रर्दशन का हिस्सा बन गयें.
एक भाजपा नेता की हृदयाघात से हुई थी मौत
ठीक इसी बीच पुलिस लाठीचार्ज में जहानाबाद के एक भाजपा नेता की मौत की भी खबर सामने आयी, और पूरे शहर में अफरातफरी मच गयी. हालांकि बाद में लाठीचार्ज से मौत की बात गलत निकली और वह मामला हृद्याघात का निकला. लेकिन यह मामला राजनीतिक सुर्खियों में बना रहा, और भाजपा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल सहित कई दूसरे नेताओं ने लोकसभा स्पीकर ओर बिड़ला से इसकी शिकायत की, और अब ओम बिड़ला ने डीएम और एसएसपी को अपने सामने तलब कर इसे मामले को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है. और इसको लेकर पक्ष -विपक्ष की ओर से राजनीति तेज हो गयी है. जदयू ने इसे राजनीतिक नौटंकी करार दिया है, जबकि भाजपा इसे कानून के अनुरुप कार्रवाई बता रही है.
4+