Big update- राजभवन पहुंचे सत्ता पक्ष के सारे विधायक, चंपई सोरेन हो सकते हैं झारखंड का नया सीएम

भले ही आज सीएम हेमंत की गिरफ्तारी हो जाय, लेकिन उनका इस्तीफा आज नहीं होने जा रहा है, वह अपने इस्तीफे की घोषणा के लिए राज्य  में नयी सरकार गठन का इंतजार करेंगे, और जब तक नयी सरकार का गठन हो नहीं जाता है, तब तक वह सूबे के मुखिया के रुप में अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे. क्योंकि मनीष सिसोदिया मामले में यह स्पष्ट हो गया कि एक मंत्री  या मुख्य मंत्री को गिरफ्तारी की हालत में इस्तीफा देने की कोई कानूनी बाध्यता नहीं है, वह जेल से भी सभी सरकारी फाइलों का निष्पादन कर सकते हैं.

Big update- राजभवन पहुंचे सत्ता पक्ष के सारे विधायक, चंपई सोरेन हो सकते हैं झारखंड का नया सीएम