Big breaking-सुप्रीम कोर्ट से भाजपा को करारा झटका, चंडीगढ़ मेयर सीट के लिए आप-कांग्रेस उम्मीदवार विजयी घोषित

हालांकि कोर्ट के इस ऑजर्वेशन के बाद भाजपा के वकील  की ओर से यह दलील भी दी गयी कि यदि इस जीत को  रद्द किया जा रहा है तो इसके साथ नये सिरे से चुनाव का आदेश भी दिया जाय, जिसके जवाब में आप की ओर से यह दलील पेश की गयी कि भाजपा के द्वारा जानबूझ कर पुनर्चुनाव की मांग की जा रही है कि ताकि  नतीजों को पलटा जा सके. लेकिन कोर्ट ने इन सारी दलीलों को खारीज करते हुए आप कैंडिडेट को निर्वाचित घोषित कर दिया.  कोर्ट ने  निर्वाचन अधिकारी मसीह के द्वारा बार बार कैमरे की ओर देखने पर भी सवाल खड़ा करते पूछा कि आखिर वह बार बार कैमरे की ओर क्यों देख रहे थें, जिसके जवाब में मसीह के वकील के द्वारा यह दावा पेश किया गया था कि मसीह बाहर हो रहे हंगामें को देखने की कोशिश कर रहे थें.

Big breaking-सुप्रीम कोर्ट से भाजपा को करारा झटका, चंडीगढ़ मेयर सीट के लिए आप-कांग्रेस उम्मीदवार विजयी घोषित