रांची (TNP Desk) : बड़गाई अंचल के पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है. ईडी अब चार दिनों तक पूछताछ करेगी. बता दें कि ईडी ने पीएमएलए कोर्ट से पांच दिनों की रिमांड की मांग की थी लेकिन अदालत ने 4 दिनों का ही दिया गया है. भानु प्रताप पहले से ही बरियातू की सेना की जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद है.
इससे पहले हेमंत सोरेन और भानु प्रताप को ईडी ने आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी. जिसमें ईडी के अधिकारियों को कई अहम जानकारी मिली थी. कथित जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन एवं अज्ञान अन्य को आरोपी बनाया गया है.
ईडी अधिकारी ने भानू और विनोद के साथ जमीन का किया सर्वे
बता दें कि बड़गाई अंचल के पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानू प्रताप, अमीन के साथ विनोद सिंह को बड़गाई की उक्त जमीन का सर्वे करने ईडी के अधिकारी 10 फरवरी को गया था. वहां सर्वे के दौरान 8.46 एकड़ के प्लॉट को छोड़ कहीं बड़ा प्लॉट ईडी को नहीं मिला. सर्वे के दौरान अंचल कार्यालय जाकर कई दस्तावेज भी खंगाले गये. इस मामले में आगे की जांच के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन से उस मोबाइल की मांग की, जिस पर विनोद से मैसेज भेजे थे. लेकिन उन्होंने मोबाइल नहीं दिया. ईडी के द्वारा कहा गया कि सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है, ताकि वह इस जमीन से अपने संबंधों को नकार सके.
ईडी की जांच में होंगे कई बड़े खुलासे
ईडी जिस तरीके से कथित जमीन घोटाले मामले की जांच कर आगे बढ़ रही है. ऐसे में लगता है कि ईडी और भी कई बड़े खुलासे आने वाले दिनों में कर सकती है. अब देखने वाली बात है कि इस कार्रवाई में कितने लोग फंसेंगे. आज सुबह ही रांची के कोकर में कारोबारी रमेश गोप के घर ईडी पहुंची है. जहां उसके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. बताया जाता है कि रमेश गोप विनोद सिंह के काफी करीबी हैं. ऐसा लगता है ईडी एक-एक कड़ी को धीरे-धीरे जोड़ रही है. अब देखना होगा कि इसके जद में कितने लोग आएंगे.
4+