Patna-G-20 के अवसर विदेशी मेहमानों के स्वागत सम्मान में आयोजित रात्रि भोज की एक बेहद खूबसुरत तस्वीर सामने आयी है. जिसके बाद यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है और इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
दरअसल रात्रि भोज के दौरान वह क्षण भी आया जब पीएम मोदी ने अपनी राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को भूलकर खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो वाइडेन से सीएम नीतीश और हेमंत सोरेन का परिचय करवाया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी साथ खड़ी रहीं. जबकि पीएम मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बाइडेन के बाईं ओर खड़े रहें, तस्वीर में सभी मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं.
इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम फेस घोषित किये जा सकते हैं नीतीश कुमार
ध्यान रहे कि नीतीश कुमार के बारे में यह दावा किया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की ओर से उन्हे पीएम फेस का चेहरा बनाया जा सकता है, इस खबर को सामने आने के बाद अचानक से नीतीश कुमार भाजपा के निशाने पर आ चुके हैं, और हर दिन भाजपा को कोई ना कोई नेता उन्हे निशाने पर लेता है. जबकि दूसरी ओर नीतीश कुमार बार बार यह दावा कर रहे हैं कि जो 2019 में आये हैं, वह 2024 में आने वाले नहीं है. बात यहां तक चली गयी है कि नीतीश कुमार ने भाजपा को महज 170 सीटों पर सिमटाने का दावा कर दिया है. इस हालत में जब देश की राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को भूल कर पीएम मोदी ने जो वाइडेन से उनका परिचय करवाया और खुद ही उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो इसे वाइरल होते देर नहीं लगी.
यहां यह भी बता दें कि सीएम हेमंत भी भाजपा पर राजनीतिक विद्वेष में ईडी और दूसरी केन्द्रीय एजेसियों को इस्तेमाल कर परेशान करने का आरोप लगाते रहे है, ईडी के द्वारा भेजे गये समन के जवाब में उन्होंने बेहद साफ शब्दों में कहा था कि आप अपने पॉलिटिकल मास्टर के दवाब में बार बार हमें समन भेज कर बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम हेमंत ने ईडी से अपना समन वापस लेने अथवा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा था.
4+