Ranchi-इंडिया गठबंधन के द्वारा राष्ट्रीय मीडिया के 14 एंकरों के बहिष्कार की घोषणा के बाद अंजना ओम कश्यप का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंजना अप्रत्यक्ष रुप से इस बात को स्वीकार करती नजर आ रही है कि कुछ एंकरों ने अपने एकपक्षीय प्रस्तुति से मीडिया के सम्मान को अपूरणीय क्षति पहुंचाया है, उसकी विश्वसनीयता सवालों के घेरे में खड़ा हो गया है, लोग मीडिया को शक की नजर से देखने लगे हैं. अंजना ने कहा है कि कुछ पत्रकार एंकर झुकते-झुकते रेंगने की स्थिति तक पहुंच चुके हैं. इन एकंरों को सलाह देते हुए अंजना कहती है कि यह सही है की आज मौसम खराब है, लेकिन आप अपनी पेटी को बांध कर टिके रहिये, आज ना कल मौसम फिर से सुहाना होगा.
अब अंजना की विश्वसनीयता पर भी उठे सवाल
हालांकि इस बयान के बाद खुद अंजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं, लोगों का कहना है कि इस तरह के बयान देकर अंजना मीडिया की इस दुर्दशा के लिए अपनी जिम्मेवारी से मुक्त नहीं हो सकती, अंजना की पत्रकारिता भी इन एकंरों से अलग नहीं रही है, वह खुद भी हिन्दू मुस्लिम की उसी डिबेट का हिस्सा रही हैं, जिसमें लोगों को उनके बुनियादी जरुरतों से दूर रखने की साजिश रची गयी थी, जहां बड़ी ही चुतराई से बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के इस दौर में सत्ता का चरण वंदना किया जाता रहा और भूख, बेरोजगारी और जीवन पर संकट को भी राष्ट्रवाद से जोड़ दिया गया, यह दिखलाने की कोशिश की गयी कि इसके पहले की सरकारों ने देश के लिए कुछ भी नहीं किया, देश में जो कुछ भी अच्छा हुआ वह 2014 के बाद और यह सब कुछ एक विशेष राजनीतिक पार्टी और नेता के द्वारा किया गया, उसके पहले भारत तो सांप-बिच्छुओं का देश था. लेकिन जैसे-जैसे मीडिया के इस उदासीन और एकपक्षीय रवैये के प्रति लोगों का गुस्सा फूटा और इसकी अभिव्यक्ति इंडिया गठबंधन के द्वारा 14 एकंरों के खिलाफ बहिष्कार के रुप में सामने आयी, अंजना की भाषा बदलने लगी, लेकिन यह पूरी कवायद महज अपना चेहरा बचाने की एक नापाक कोशिश है.
इंडिया ने 14 एंकरों का बहिष्कार का किया है एलान
यहां ध्यान रहे कि इंडिया गठबंधन ने अर्णब गोस्वामी, सुधीर चौधरी, चित्रा त्रिपाठी, अमन चोपड़ा, अमिष देवगन, अदिती त्यागी, आनंद नरसिम्हन, अशोक श्रीवास्तव, गौरव सावंत, नवीका कुमार, प्राची पराशर, रूबिका लियाकत, शिव अरुर और सुशांत सिन्हा समेत कुल 14 एकंरों का बहिष्कार किये जाने का एलान किया है, इंडिया गठबंधन का कोई नेता और प्रवक्ता नहीं इन एकंरों के शो का हिस्सा नहीं बनेगें, इंडिया गठबंधन का दावा है कि ये सारे एंकर एक पार्टी विशेष के लिए काम करते हैं, और अपने अपने शो में हिंदू बनाम मुस्लिम का सवाल खड़ा कर सत्ताधारी दल को सेफ पैकेज देने की साजिश रचते हैं.
4+