Patna-करीबन एक वर्ष के बाद आज केन्द्रीय मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश एक दूसरे का सामना करेंगे. इसके पहले जी-20 के डिनर पर पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश की मुलाकात हुई थी, और उसी वक्त अमेरीकी राष्ट्रपति बाइडेन के विशेष आग्रह पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन से सीएम नीतीश की मुलाकात करवायी थी, जिसके बाद इस बात की चर्चा चल पड़ी थी कि एक बार फिर से सीएम नीतीश एनडीए के साथ खड़ा नजर आ सकते हैं. हालांकि इसके बाद यह सब कुछ महज सियासी कयासबाजियां साबित हुआ. लेकिन अब पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक में एक बार फिर से अमित शाह के साथ सीएम नीतीश की मुलाकात हो रही है. इस प्रकार जी-20 की डिनर के बाद यह अहम बैठक होने वाली है. दरअसल राजधानी पटना में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक है. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में बिहार के साथ ही झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल भी शामिल है, इस हालत में आज की बैठक में सीएम हेमंत के साथ ही, ममता बनर्जी और नवीन पटनायक को भी शामिल होना था. लेकिन हेमंत के साथ ही, ममता बनर्जी ने भी इस बैठक से किनारा कर लिया, उनके द्वारा अपने अपने प्रतिनिधियों को भेजा गया है.
कब हुआ था इसका गठन
यहां यह भी ध्यान रहे कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद का गठन वर्ष 1958 में किया गया था, अब तक 1963, 1985 और 2015 बिहार को इसको होस्ट करने का अवसर मिला था, इस प्रकार सात वर्षों के बाद एक बार फिर से बिहार इसका होस्ट बना है. इस बैठक में इन राज्यों का विकास और उसकी आंतरिक सुरक्षा पर मंथन किया जायेगा, इसके साथ ही गृह मंत्रालय के अधिकारियों के द्वारा नक्सलवाद के संकट का समाधान निकालने की कोशिश की जायेगी. माना जा रहा है कि नक्सलवाद के खात्मे के राज्यों के बीच को-ऑर्डिनेशन को और भी मजबूत बनाया जायेगा. बैठक को लेकर करीबन एक सप्ताह पहले से ही बड़ी तैयारी की जा रही थी, गृह विभाग को इसका नोडल विभाग बनाया गया था.
अमित शाह के साथ बैठ सीएम नीतीश करेंगे लंच
स्वाभाविक रुप से होस्ट राज्य होने के नाते सीएम नीतीश के कंधों पर इस बैठक को सफल बनाने की एक बड़ी जिम्मेवारी है. और यही कारण है कि सीएम नीतीश के द्वारा भी इसकी पूरी तैयारी की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के साथ लंच का भी आनन्द लेंगे, इसके साथ ही उनके द्वारा अमित शाह को मफलर और मधुबनी पेंटिंग भी भेंट किया जायेगा. बताया जा रहा है कि बिहार सरकार के द्वारा लंच की शानदार व्यवस्था की गयी है, इसमें वेज के साथ ही नॉन वेज को भी स्थान दिया गया है.
4+