आपरेशन कावेरी: भारत के अलावा अन्य देशों के फंसे लोगों को निकालने का चल रहा अभियान,जानिए कौन देश कर रहा है सहयोग
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए बड़ा अभियान लगातार चल रहा है. हवाई मार्ग और समुद्री मार्ग से वहां फंसे भारतीयों को निकाला जा रहा है.अब तक 10 जत्था भारत आया है. इस बड़े अभियान के तहत हजारों लोगों को वहां से निकाला जाना है. काफी संख्या में भारतीयों को निकाल लिया गया है.
समुद्री मार्ग से लोगों को भेजा जा रहा भारत
ताजा जानकारी के अनुसार सूडान में भारतीय दूतावास के अधिकारी और कर्मचारियों को सुरक्षित स्वदेश ले आया गया है. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरण पूरे अभियान की देखरेख कर रहे हैं. सूडान की राजधानी खार्तूम से पोर्ट सूडान तक लाने का रास्ता ज्यादा खतरनाक है. इसकी दूरी लगभग 800 किलोमीटर है. पोर्ट सूडान से समुद्री मार्ग से लोगों को भारत भेजा जा रहा है. आईएनएस तरकश के माध्यम से 326 लोगों को भारत लाया जा रहा है.
सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच वर्चस्व की लड़ाई
सूडान की राजधानी खार्तूम से वहां फंसे भारतीयों को जेद्दाह लाया जाता है. वहां से फिर हवाई मार्ग से उन्हें भारत लाया जा रहा है. सऊदी अरब इस काम में बहुत मदद कर रहा है. खासतौर पर भारतीय लोगों को सूडान से निकालने में उसकी मदद सराहनीय है. अफ्रीका महादेश का देश सूडान इन दिनों आंतरिक संघर्ष से जूझ रहा है. यहां सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. इस लड़ाई में अब तक 512 लोग मारे गए हैं और साढ़े तीन हजार से अधिक लोग घायल हैं. कई देशों ने अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया है और यह अभियान जारी है.
4+