टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया के इस जमाने में सभी लोग रील वीडियो बनाकर जल्दी मशहूर होना चाहते है इसके लिए ना जाने लोग कई तरह की अटपटी हरकतें भी कर बैठते है.जिसको देखकर लोग भी माथा पिटने लगते है कि आखिर ऐसा करना इतना जरूरी है क्या.सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही अटपटा सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोग भी कह रहे हैं कि हद कर दी आपने चाचा.
अपने सर को ही चाचा ने बना दिया फीस टैंक
घर ऑफिस में आप लोगों ने एक्वेरियम में मछलियों को पालते हुए देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर एक शख्स ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है कि उसकी अटपटी हरकत को देखकरलोग भी हैरान है दअरसल एक चाचा ने एक्वेरियम में नहीं बल्कि अपने माथे पर ही मछली पाली है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.बुजुर्ग ने अपनी खोपड़ी को ही फिश टैंक बना दिया है.
वीडियो देखकर लोग भी हैरान
वीडियो में आप देखेंगे कि बुजुर्ग ने अपने सिर के चारों ओर एक प्लास्टिक चिपका कर अपने सिर को ही छोटा एक्वेरियम बना दिया है.उसके बाद उसमे महिला बुजुर्ग के सिर पर पानी सहित मछलियां डाल देती है, जो तैरने लगती है. उसके बाद वो उन मछलियों के लिए सिर पर ही दाना भी डाल देती है. कुल मिलाकर जिस तरह से मछलियों को फिश टैंक में रखा जाता है, ठीक उसी तरह बुजुर्ग ने अपने सिर पर बने टैंक में उन मछलियों को रखा है.
फेमस होने के लिए कुछ भी
वीडियो को एक्स ट्विटर पर @DrHemantMaurya नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘आजकल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ भी कर रहे है. अब इन चिचा को देखिए अपने सिर पर मछली पालन कर रहे है.वायरल वीडियो 23 सेकेंड का है जिसको अब तक करोडो लोगों ने देखा है वही लाइक शेयर और कमेंट भी किया है.
सोशल मीडिया पर खूब लोग कमेंट कर रहे
वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा है कि ‘खोपड़ी को फिश टैंक बना लिया’, तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘भाई, फेम के चक्कर में ये चिचा तो सिर पर पूरा तालाब ही बना लिए. अब अगला स्टेप क्या होगा? सिर पर झींगा पालन या केकड़ा फार्मिंग?’
4+