साल की शुरुआत में घर के लिए बना लें ये तीन नियम, घर में बनी रहेगी सुख और समृद्धि


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): साल की शुरुआत के साथ ही लोग सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. ऐसे में नए साल पर पूजा पाठ के साथ ही कुछ चीजों का खास ख्याल रखना जरूरी है. अब अगर आप भी नए साल पर गूदलूक और सुख-समृद्धि की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. ऐसे में अगर आप सालभर अपने घर में सुख समृद्धि चाहते हैं तो इस पूरे वर्ष में यह 3 लाम जरूर कर लें.
आपको यह भी जानना रखना जरूरी है कि गलत जगह पर रखी चीजें नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकती हैं, जिससे पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव जैसी समस्याएं पैदा होती हैं. ज्योतिषी के अनुसार, घर की बनावट और सामान की सही व्यवस्था जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है.
एक्स्पर्ट्स की माने तो साल भर दंपती के जीवन में शुभट लाने के लिए शयनकक्ष में टूटी-फूटी या अनुपयोगी वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए. ऐसी चीजें नकारात्मकता बढ़ाती हैं. बेडरूम में शीशे या ड्रेसिंग टेबल रखने से भी बचना चाहिए, क्योंकि इन्हें अशुभ माना गया है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम दिशा के बेडरूम में उत्तर या दक्षिण दिशा में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.
जीवन में बुरी नजर को भी अशांति का बड़ा कारण माना गया है. मान्यता है कि नकारात्मक दृष्टि से घर में अचानक नुकसान, टूट-फूट या तनाव बढ़ सकता है. इससे बचाव के लिए मुख्य दरवाजे पर नींबू-मिर्च टांगना, फिटकरी का उपयोग करना और अन्य पारंपरिक उपाय अपनाने की सलाह दी जाती है.
साथ ही, घर का माहौल हमेशा सकारात्मक और खुशनुमा बनाए रखना जरूरी है. साफ-सफाई, अच्छी खुशबू, सुबह की धूप और सकारात्मक विचार घर में ऊर्जा का संचार करते हैं. वास्तु के अनुसार, नमक का उपयोग भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक माना जाता है. कुल मिलाकर, अगर घर में संतुलन और सकारात्मकता बनी रहे, तो परिवार का हर सदस्य तरक्की और सुख-शांति की राह पर आगे बढ़ता है.
4+