शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, जान बचाने के लिए पुलिस ने की हवाई फायरिंग


हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. यह घटना जुरावनपुर थाना क्षेत्र की है. इस पूरी घटना का LIVE वीडियो भी सामने आया है जिसमें हमलावरों की आक्रामकता साफ देखी जा सकती है.
शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिली थी
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को इलाके में देशी शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर छापेमारी करने पहुंची. इसी दौरान शराब कारोबारी और उसके साथियों ने पुलिस पदाधिकारी पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पकड़े गए शराब कारोबारी को जबरन छुड़ा लिया और पुलिस टीम को घेर लिया.
पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग की
स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस टीम किसी तरह मौके से निकलने में सफल रही. घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है
4+