खेलने के दौरान पीलर के गड्ढे में गिरी मासूम की मौत, गांव में पसरा मातम


बाढ़ : अनुमंडल के बख्तियारपुर से बड़ी और हृदय विदारक घटना सामने आई है जहां बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव अवस्थित नया टोला में मकान के लिए तैयार कर रहे पिलर में 3 वर्षीय बच्ची सरस्वती कुमारी खेलने के दौरान गिर कर गहराई में जा फंसी. आनन- फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया. पीलर के पास दूसरा गड्ढा खोदकर बच्ची को निकाला गया जिसमें काफ़ी वक्त लग गया जिससे बच्ची की मौत हो गई है.
सूचना मिलने के बाद बख्तियारपुर प्रशासन में मचा हड़कंप
जबकि घटना की सूचना मिलने के बाद बख्तियारपुर प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर एम्बुलेंस और डॉक्टर समेत पहुंचे और बच्ची को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया. बच्ची को तुरंत एंबुलेंस में ही सीपीआर दी जाने लगी और अस्पताल ले जाया गया लेकिन बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी. बच्ची का नाम सरस्वती कुमारी बताया जाता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
4+