नॉनवेज के शौकीन हो जाएं सावधान! बिहार में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद हड़कंप, अब तक इतने पक्षियों की हो चुकी है मौत


TNP DESK- चिकन खाने वाले सावधान हो जाएं. क्योंकि अभी बिहार के इस जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. दरभंगा जिले में लगातार हो रही कौवों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. अब तक जिले के एक इलाके वार्ड 31 में लगभग हजारों से अधिक कौवों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे जिला से लगातार कौए की मौत की सूचना है जिससे प्रशासन और पशुपालन विभाग में हड़कंप मच गया है.स्थानीय पार्षदों की माने तो अब तक लगभग 10 हजार कौआ की मौत हो चुकी है.
पशुपालन विभाग द्वारा मृत कौवों के सैंपल जांच के लिए 12 जनवरी को ही भोपाल लैब भेजा गया था. जहां रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. इसके बाद विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है.
शुक्रवार को दरभंगा के शहरी इलाके इलाकों में मृत कौवे पाए गए जबकि इससे पहले 12 जनवरी को भी मौत हुआ था. वही रिपोर्ट आने पर बीमारी का पता चलने पर स्थानीय पार्षद और निगम के लोग पहुंचे जहां पार्षद ने कहा हजारों मृत कौवों को पीपीई किट पहनकर सुरक्षित तरीके से इकट्ठा किया गया और जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर वैज्ञानिक विधि से दफनाया गया.बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
पशुपालन विभाग के पदाधिकारी ने क्या कहा
पशुपालन विभाग के पदाधिकारी डॉ. मो. इंतखाब अख्तर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के सभी पोल्ट्री फार्मों में डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है।.सभी फार्मों की सघन जांच की जाएगी और कहीं भी संक्रमण के लक्षण मिलने पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि कौवों की मौत के बाद भेजे गए पक्षियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. फिलहाल प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है.
वहीं जिला के फौल्टी फॉर्म में टीम भेजकर सीरोलॉजिकल सर्वेलेंस मुर्गियों के खून में एंटीबॉडी की जांच करके बर्ड फ्लू की बीमारी पता करने का आदेश दिया है.
4+