बड़ी खबर: मुह के बल गिरा चांदी ! सुबह 4लाख के करीब और शाम होते 50 हजार के सबसे बड़े टूट के साथ 3.34 पर पहुंचा भाव
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): चांदी के दाम में अचानक एक बड़ी टूट हुई. गुरुवार की सुबह मार्केट में उछाल में बना रहा. चार लाख के करीब तक पहुँच गया. लेकिन शाम होते होते बाजार में मुह के बल गिरा और चांदी का भाव गिर कर 3.34 तक पहुँच गया. गुरुवार को बाजार बंद होते होते 50 हजार से ज्यादा की गिरावट हुई.
बता दे कि पिछले एक सप्ताह से चांदी के दाम में बड़ी उछाल देखी गई. लगातार बाजार में बढ़त बना कर ऊपर चढ़ रहा था. लेकिन गुरुवार को मार्केट में अचानक गिरावट हुई. 50 हजार से ज्यादा दाम नीचे गया. जिससे चांदी में निवेश करने वालों को एक झटका लगा.
अगर हम पिछले एक सप्ताह में देखे तो चांदी के दाम में उछाल जारी था. 20 जनवरी को अचानक चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली. पाँच प्रतिशत उछाल के साथ तीन लाख के करीब तक पहुंचा. 21 जनवरी को रेट में 3.17 उछाल हुआ और 31.9 तक पहुंचा. लेकिन 22 जनवरी को नीचे गिरा और -6.08 की गिरावट हो कर 2.9 के करीब पहुँच गया. लेकिन इसके बाद मार्केट में उछाल ही बना रहा. 23 जनवरी को +6.01 प्रतिशत उछाल दिखा और फिर चांदी का दाम 3. 17 तक पहुँच गया.इस बीच मार्केट बंद रहा और फिर 27 को कोई बड़ी उछाल नहीं देखी गई. लेकिन 28 को फिर से 3.98 प्रतिशत के साथ भाव 3.58 टपर पहुँच गया. फिर जब बाजार 29 जनवरी को खुला तो +6.06 प्रतिशत की उछाल दर्ज हुई और चांदी के भाव 3.95 तक पहुँच गया.
लेकिन जब शुक्रवार यानि 30 जनवरी को बाजार बंद हुआ तो चांदी के दाम में बड़ी गिरावट हुई. 3.34 तक पहुँच गया. यानि पिछले एक सप्ताह में सबसे बड़ा झटका मार्केट को लगा है. एक बार में ही 50 हजार टूट के साथ चांदी का भाव 3.34 तक पहुँच गया.
4+