नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पैतृक गांव अमावां में जश्न का माहौल


TNP DESK-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन निर्विरोध चुने गए हैं. 45 वर्ष की उम्र में पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले नवीन आज दिल्ली में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के नेता और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितिन नवीन के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद पटना में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला. विशेष रूप से उनके विधानसभा क्षेत्र बांकीपुर में समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
कई मंदिरों में समर्थकों ने की पूजा-अर्चना
घोषणा के बाद पटना के विभिन्न इलाकों में आतिशबाजी की गई, एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाइयाँ दी गईं और मिठाइयाँ बाँटी गईं. कई मंदिरों में समर्थकों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई, जहाँ नितिन नवीन के सफल कार्यकाल और पार्टी की मजबूती के लिए प्रार्थनाएँ की गईं.
नितिन नवीन के नेतृत्व में पार्टी को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी
स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि नितिन नवीन के नेतृत्व में पार्टी को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी. समर्थकों ने आगामी पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की बड़ी जीत की कामना भी की.
4+