पटना में NEET की तैयारी कर रही एक और छात्रा की मौत, छात्राओं की सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल


पटना : राजधानी पटना में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में हाल ही में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत परफेक्ट पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रह रही एक और NEET छात्रा की मौत का मामला सामने आया है.
मृतका की पहचान अनामिका गुप्ता के रूप में हुई है जो औरंगाबाद की रहने वाली थी और एग्जिबिशन रोड के पास स्थित परफेक्ट गर्ल्स पीजी हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है लेकिन परिजनों ने इसे साजिशन हत्या करार दिया है.
दो युवकों पर हत्या का आरोप
मृतका के पिता और परिजनों ने आरोप लगाया है कि 6 जनवरी को दो युवक मुशाहिद रेजा और मुकर्रम रेजा बिना अनुमति के गर्ल्स हॉस्टल में घुसे थे. परिजनों का दावा है कि दोनों बालिग हैं और उन्हें इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है. परिजनों ने इन दोनों युवकों पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
हॉस्टल प्रबंधन और वार्डन पर भी गंभीर आरोप
परिजनों ने अपने आवेदन में परफेक्ट गर्ल्स पीजी हॉस्टल के संचालक विशाल अग्रवाल, रणजीत मिश्रा, वार्डन खुशबू कुमारी, अन्य वार्डन, हॉस्टल इंचार्ज, मृतका की सहेली और कुछ अज्ञात लोगों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को साजिश के तहत प्रताड़ित किया गया और अंततः 6 जनवरी को उसकी हत्या कर दी गई.
घबराहट में पहले दिया था आवेदन
परिजनों ने बताया कि बेटी की लाश देखने के बाद वे घबरा गए थे जिसके कारण पहले जो आवेदन थाने में दिया गया वह पूरी तरह तथ्यों को स्पष्ट नहीं कर सका. बाद में थाना प्रभारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और छात्रा के साथ पढ़ने वाली सहेलियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
“मेरी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर नहीं किया गया, बल्कि साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.”राजधानी पटना में लगातार सामने आ रहे छात्राओं की मौत के मामलों ने हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
4+