बड़ी वारदात: भीड़भाड़ वाले बाजार में DSP पर हमला, युवती ने चाकू मारकर किया लहूलुहान


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां भीड़भाड़ वाले बाज़ार इलाके में डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) पर चाकू से हमला किया गया. हमले में DSP गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की है. जानकारी के अनुसार, 19 दिसंबर को सुकमा जिले में पदस्थ DSP तोमेश वर्मा एक कोर्ट केस के सिलसिले में दंतेवाड़ा जिला न्यायालय आए थे. इसी दौरान दंतेवाड़ा के बाज़ार क्षेत्र में एक युवक और एक युवती ने अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला दुर्ग जिले की एक अदालत में DSP और आरोपियों के बीच चल रहे पुराने मामले से जुड़ा हो सकता है. हमले के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों युवक और युवती को हिरासत में ले लिया है. घायल DSP तोमेश वर्मा को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.
4+