BREAKING: पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर पति को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी


रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत लेम गांव के महली टोला में शुक्रवार को एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घरेलू विवाद के दौरान एक पत्नी ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है.
मृतक की पहचान अशोक उरांव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अशोक उरांव शराब का आदी था और पिछले चार वर्षों से शराब के नशे में अपनी पत्नी किरण उरांव के साथ लगातार मारपीट और प्रताड़ना करता था. प्रताड़ना से परेशान होकर किरण अक्सर अपने मायके पिठोरिया थाना क्षेत्र के दुबलिया गांव में रहने चली जाती थी.
घटना के दिन भी अशोक उरांव शराब के नशे में था. आरोप है कि उसने अपनी पत्नी पर पत्थर और हथौड़ी से हमला करने की कोशिश की. खुद को बचाने के प्रयास में किरण की नजर पास रखी कुल्हाड़ी पर पड़ी, जिसके बाद उसने पति पर वार कर दिया. कुल्हाड़ी लगते ही अशोक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद किरण ने गुस्से और डर में आकर उस पर कई बार और वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही बासल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट : अनुज कुमार
4+