पलामू में बाबा बागेश्वर के नाम पर ठगों ने उड़ा लिए लाखों के गहने, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को दिया था जेवर शुद्धिकरण का झांसा


पलामू (PALAMU): जिले के मेदिनीनगर शहर से आस्था और भय का सहारा लेकर की गई ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है. शातिर अपराधियों ने खुद को “बाबा बागेश्वर” से जुड़ा बताकर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर से लाखों रुपये मूल्य के सोने के जेवरात ठग लिए. पीड़िता पुष्पा देवी मेदिनीनगर शहरी बाल विकास परियोजना में पदस्थापित हैं और बैरिया चौक क्षेत्र में किराए के मकान में रहती हैं.
जानकारी के अनुसार, पुष्पा देवी किसी निजी कार्य से बाजार गई थीं. लौटने के दौरान एक युवक ने उनसे एक डॉक्टर का पता पूछकर बातचीत शुरू की. धीरे-धीरे उसने भरोसा जीत लिया और खुद को “बाबा बागेश्वर” से जुड़ा बताते हुए कहा कि उनके बेटे पर बड़ा संकट मंडरा रहा है. युवक ने दावा किया कि अगर समय रहते विशेष धार्मिक पूजा नहीं कराई गई, तो अनहोनी हो सकती है.
कुछ ही देर में एक दूसरा युवक भी मौके पर पहुंच गया. दोनों ने मिलकर महिला पर मानसिक और भावनात्मक दबाव बनाया. भय और आस्था के प्रभाव में आकर पुष्पा देवी उनकी बातों में फंस गईं. ठगों ने कथित रूप से “जेवर शुद्धिकरण” की बात कही और महिला से 12 प्रकार के सोने के गहने अपने पास रखवा लिए. इसके बाद उसे कुछ दूरी पर जाकर 52 कदम पीछे चलने को कहा गया. महिला जैसे ही बताई गई प्रक्रिया में लगी, दोनों आरोपी जेवर लेकर मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही मेदिनीनगर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान का प्रयास जारी है. प्रारंभिक जांच में कुख्यात कोढ़ा गिरोह की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि आस्था या भय का सहारा लेकर ठगी करने वालों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
4+