खुशखबरी! 4.82 लाख किसानों को मिली बड़ी राहत, 1826 करोड़ का कर्ज माफ, ई-केवाईसी का आंकड़ा पहुंचा 5 लाख पार


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए अब तक 4 लाख 82 हजार 192 किसानों का फसली ऋण माफ कर दिया है. इस योजना के तहत राज्य के सभी जिलों में कुल 1826.81 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है. सरकार का दावा है कि ऋण माफी प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है और जल्द ही शेष पात्र किसानों को भी इसका लाभ दिया जाएगा.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 5 लाख 1 हजार 528 किसानों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है. वहीं 17,924 किसानों का भुगतान तकनीकी और दस्तावेजी कारणों से विफल रहा है. फिलहाल 1,412 किसानों के ऋण माफी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द उनके खाते में राहत राशि पहुंचने की उम्मीद है.
छह जिलों में किसानों की ऋण माफी के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है. इनमें पलामू को सबसे अधिक 151.57 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके अलावा देवघर को 137.54 करोड़, गढ़वा को 127.44 करोड़, हजारीबाग को 110.12 करोड़, रांची को 109.72 करोड़ और पूर्वी सिंहभूम को 106.32 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. ई-केवाईसी के मामले में देवघर जिला सबसे आगे है, जहां 36,466 किसानों का सत्यापन पूरा किया गया है.
अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में किसानों को योजना का लाभ मिला है. गिरिडीह, दुमका, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू और रांची जैसे जिलों में ई-केवाईसी का आंकड़ा 25 हजार से ऊपर पहुंच चुका है. वहीं सिमडेगा, पाकुड़ और खूंटी जैसे छोटे जिलों में भी हजारों किसानों का ई-केवाईसी पूरा किया गया है.
सरकार का कहना है कि ऋण माफी और ई-केवाईसी की प्रक्रिया को और तेज किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रह जाए.
4+