अब कानूनी सलाह के लिए नहीं लगाने होंगे वकीलो के चक्कर, बस करें ये छोटा सा काम, घर बैठे मिलेगा हर सवाल का जवाब


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):वैसे तो हर आम इंसान यह चाहता है कि कोर्ट कचहरी, वकील और जज का मुंह न देखे लेकिन हमारे जीवन में ऐसी स्थिति आ जाती है कि हम कोर्ट कचहरी और वकील के चक्कर में पड़ जाते है और ना चाहते हुए भी हमारे जीवन में ऐसा दौर आता है जब हम वकील कोर्ट की जरूरत महसूस करते है ऐसे में हम यहां वहां दर-दर की ठोकर खाते है क्योंकि सभी को कानून की जानकारी नहीं होती है, किस मामले में कौन सी धारा लगेगी और कौन सा केस बनेगा, इसकी जानकारी केवल वकीलों को ही अच्छी तरीके से होती है ऐसे में हम वकीलों के चक्कर काटने लगते है.इसको देखते हुए सरकार की ओर से एक पहल शुरू की गई जिसमे घर बैठे ही आप फोन के जरीये घर बैठे ही कानूनी सलाह मुफ्त में ले सकते है.
समय और पैसे की होती है बचत
बहुत से लोग जो कानूनी दांवपेच में फंस जाते है वे वकीलों के चक्कर काटने लगते है, ऐसे में उनके पैसे की बर्बादी तो होती है उनकी समय की भी बर्बादी होती है जिसको देखते हुए भारत सरकार की ओर से न्याय सेतु नाम की एक सेवा व्हाट्सएप पर लॉन्च की गई है, जहां आप एक संदेश भेजकर मुफ्त में घर बैठे कानूनी सलाह ले सकते है.यह सेवा किस तरह से काम करता है चलिए हम आपको बता देते है.
न्याय सेतु आखिर है क्या ?
अब सबसे पहले आपको जानना जरूरी है कि न्याय सेतु आखिर है क्या और कैसे इस्तेमाल किया जाता है तो आपको बता दें कि न्याय सेतु भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एक डिजिटल पहल है जो आम लोगों को कानून सहायता आसानी से देने के लिए शुरू से शुरू की गई है ताकि आम लोग यहां-वहां परेशान न हों और घर बैठे ही उन्हें मुफ्त में कानून सलाह मिल जाए.
मुफ़्त में घर बैठे मिलती है क़ानूनी सलाह
न्याय सेतु आपको घर बैठे मुफ़्त में क़ानूनी सलाह देता है और सरकारी दफ़्तरों के चक्कर लगाने से भी आपको बचाता है अब चलिए जान लेते है कि आप इसको कैसे इस्तेमाल कर सकते है तो आपको अपने फोन के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज जैसे Hi भेजना है और आपको कानूनी सलाह मिलना शुरू हो जाएगी.यानी अब आपकी उंगलियों पर कानून सलाह एक सेकंड के अंदर ही मिल जाएगी.
4+