पलामू में झाड़-फूंक के शक में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, गला रेतकर जंगल में फेंका गया शव


पलामू (PALAMU): पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बुजुुर्ग की निर्मम हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया गया. मृतक की पहचान डबरा इलाके के रहने वाले 65 वर्षीय पच्चू मोची के रूप में हुई है. गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर जंगल में शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक पच्चू मोची बीते बुधवार से लापता थे. हालांकि उनके अचानक गायब होने की सूचना न तो परिजनों और न ही ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी. गुरुवार को गांव के चौकीदार ने जंगल में शव पड़े होने की जानकारी लेस्लीगंज थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
पुलिस जांच में सामने आया कि बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या की गई है. शव के आसपास खून के बहुत कम निशान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को जंगल में लाकर फेंका गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि पच्चू मोची ओझा-गुनी और झाड़-फूंक का काम करते थे. इसी वजह से हत्या के पीछे अंधविश्वास या किसी पुराने विवाद की भी जांच की जा रही है. शुरुआती दौर में कुछ लोगों ने ठंड से मौत की बात कही थी, लेकिन पोस्टमार्टम और जांच में गला काटे जाने की पुष्टि हुई है.
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की बात कही जा रही है.
4+