BREAKING: प्रेमिका पर गोली चलाने के बाद युवक ने खुद को किया शूट, वीडियो बनाकर फैलाई दहशत


रांची (RANCHI): राजधानी रांची से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. शुक्रवार सुबह खलारी स्थित केडीएह ग्राउंड के पास एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मार दी और इसके बाद घर जाकर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. घटना से पहले युवक द्वारा बनाए गए एक वीडियो की भी चर्चा हो रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक ने सुबह केडीए ग्राउंड के पास प्रेमिका को रोका. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, यह साफ नहीं हो सका है. इसी दौरान युवक ने अचानक पिस्तौल निकालकर युवती पर फायर कर दिया. गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि गोली चलाने के बाद युवक वहां से भाग गया. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रेमिका को गोली मारने के बाद युवक ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
घटना के बाद युवक सीधे अपने घर पहुंचा, जहां उसने खुद को भी गोली मार ली. गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और घटना के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है.
4+