नवादा(NAWADA):बिहार के नवादा जिले में सोनसिहरी पंचायत के मुखिया चंदन कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुखिया कुछ लड़कियों के साथ डांस करते और उन्हें पैसे देते हुए दिखाई दे रहे है, जिसके बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है.यह वायरल वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमेरिका बिगहा गांव का बताया जा रहा है.
डांसर संग मुखिया जी ने लगाया खुलेआम ठुमका
वीडियो में सफेद कपड़े पहने मुखिया चंदन कुमार लड़कियों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे है.उन्हें अपनी जेब से पैसे निकालकर लड़कियों को देते हुए भी देखा जा सकता है.वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग मुखिया के इस आचरण पर सवाल उठा रहे है वहीं जिस धुन पर मुखिया डांस कर रहे थे, उसे देखकर बिहार में शराबबंदी को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे है.
मुखिया ने वायरल वीडियो पर ये सफाई दी
वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर मुखिया चंदन कुमार ने अपनी सफाई दी है उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह वीडियो लगभग 15 दिन पुराना है और उनके अपने परिवार के एक कार्यक्रम का है. मुखिया ने दावा किया कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और वीडियो में कुछ भी गलत या आपत्तिजनक नहीं है.
ये आपको शोभा देता है क्या मुखिया जी ?
मुखिया के इस स्पष्टीकरण के बावजूद, एक जन प्रतिनिधि के आचरण को लेकर लोगों के बीच बहस जारी है.यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और नवादा में चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है.
4+