बिहार कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन आलोक राज ने दिया इस्तीफा


पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी आलोक राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। आलोक राज ने अपना इस्तीफा सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दिया है.
सूत्रों के अनुसार, आलोक राज की ओर से इस्तीफा सौंपे जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि, उनके इस्तीफे के पीछे के निजी कारणों को लेकर कोई आधिकारिक विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.
गौरतलब है कि आलोक राज को 01 जनवरी 2026 को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया था. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आयोग की कार्यप्रणाली को सुचारु बनाने और परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया.
अब उनके इस्तीफे के बाद आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. राज्य सरकार जल्द ही इस पद पर नई नियुक्ति को लेकर निर्णय ले सकती है.
4+