बड़ी खबर : भागलपुर में UP विजिलेंस की दबिश, आय से अधिक संपत्ति मामले में लिपिक के ठिकानों पर रेड


भागलपुर : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश विजिलेंस टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भागलपुर में छापेमारी की है. यह कार्रवाई यूपी के मऊ जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग में लिपिक पद पर तैनात गगन सिंह से जुड़े ठिकानों पर की गई है. यूपी विजिलेंस टीम ने भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू विक्रमशिला कॉलोनी स्थित सत्यम अपार्टमेंट में रेड की.
अहम दस्तावेजों और कागजातों की गहन जांच
जहां गगन सिंह की पत्नी नीतू सिंह के नाम से फ्लैट आवंटित बताया जा रहा है. छापेमारी के दौरान टीम कई अहम दस्तावेजों और कागजातों की गहन जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि गगन सिंह पर अपनी ज्ञात आय से करीब 300 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की गई थी जिसके बाद न्यायालय से संपत्ति सर्चिंग का आदेश जारी किया गया.
आगे और भी खुलासे होने की संभावना
जानकारी के अनुसार गगन सिंह मूल रूप से बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलनी कुसहा गांव के निवासी हैं. विजिलेंस टीम ने बांका स्थित उनके पैतृक गांव के साथ-साथ देवघर में भी छापेमारी की है.फिलहाल जांच जारी है और विजिलेंस की इस कार्रवाई में आगे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
4+