बड़ी खबर : JPSC ने CDPO की परीक्षा का फाइनल रिज़ल्ट किया जारी, आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम


रांची (RANCHI): झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. चयनित उम्मीदवार अपना फाइनल रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, CDPO पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है. अंतिम परिणाम लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है. आयोग ने मेरिट लिस्ट के साथ चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.
JPSC ने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही अपना परिणाम देखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. चयनित अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी आयोग द्वारा जल्द ही अलग से उपलब्ध कराई जाएगी.
CDPO पद के लिए यह भर्ती प्रक्रिया राज्य के सामाजिक कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी एक महत्वपूर्ण नियुक्ति मानी जा रही है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए उसकी प्रति सुरक्षित रख सकते हैं.
4+