बड़ी खबर:बेतिया में भयंकर हादसा, तीन मंजिल इमारत में आग लगने से एक महिला की मौत


बेतिया(BETTIAH):बेतिया से बड़ी खबर है जहां जनता सिनेमा चौक के सामने तीन मंजिल इमारत में लगी भीषण आग लगा गई. इस बड़े हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है वही आधा दर्जन से अधिक फंसे लोगों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है. बुजुर्ग महिला घर में फंसी थी रेस्क्यू टीम आग लगे फ्लोर पर पहुंची और उन्हे बाहर निकाला बुजुर्ग महिला गुलाईची देवी को रेस्क्यू टीम ने जीएमसीएच पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
शार्ट सर्किट से लगी आग
बता दे जनता सिनेमा चौक पर जितेंद्र कुमार के तीन मंजिल इमारत में शार्ट सर्किट से आग लग गई दूसरे मंजिल पर लगी आग भीषण रूप धारण कर लिया आग की लपटे धू धू कर बाहर निकल रही थी. सूचना पर पहुंची पांच फायर बिग्रेड के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया चौथे मंजिल पर फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू टीम ने सीढ़ी लगा एक एक कर सफल रेस्क्यू किया.बता दे की बिल्डिंग के ग्राउंड पर दुकान था पहले मंजिल पर गोदाम था और गोदाम में शार्ट सर्किट के वजह से भीषण आग लग गई फायर बिग्रेड के कर्मियों और रेस्क्यू टीम के कठिन परिश्रम से बड़ा हादसा होते होते बाल बाल बच गया है.
आधा दर्जन से अधिक लोग तीसरे मंजिल के ऊपर फंसे
आधा दर्जन से अधिक लोग तीसरे मंजिल के ऊपर फंसे थे सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला लेकिन एक महिला की मौत इस हादसे में हो गई है. वही घर के मालिक आकाश कुमार ने बताया की शार्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते पूरा दुकान और गोदाम धू धू कर जल गया इस घटना में दादी गुलाईची देवी की मौत हो गई जितने फसे लोग थे रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला इस घटना में पचास लाख की संपति का नुकसान हुआ है.
4+