सहरसा में 75 हजार रिश्वत लेते चपरासी गिरफ्तार, व्यवसायी की शिकायत पर हुई कार्रवाई


सहरसा(SAHARSA):सहरसा में पटना से आई विजिलेंस टीम ने राज्य कर आयुक्त के चपरासी शंकर कुमार को 75 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चपरासी की पहचान शंकर कुमार के रूप में हुई है. विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के एसपी ऑफिस के पास राज्य कर आयुक्त कार्यालय के निकट की है.
व्यवसायी की शिकायत पर यह कार्रवाई
इस संबंध में विजिलेंस के डीएसपी ने बताया कि एक व्यवसायी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है, उन्होंने बताया कि व्यवसायी के बैंक खाते को होल्ड कर सेटल करने के एवज में 1 लाख रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसे बाद में 75 हजार रुपये में सौदा तय किया गया था. शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने आज चपरासी शंकर कुमार को 75 हजार रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़े क्यों मांगी जा रही थी घुस
व्यवसायी ने बताया कि बैंक खाते को होल्ड कर सेटल करने के एवज में राज्य कर अधिकारी द्वारा 1 लाख रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसे बाद में 75 हजार रुपये में तय किया गया था.रिश्वत की राशि विभाग के चपरासी शंकर कुमार द्वारा ली जा रही थी, जब शिकायत पर पहुंची विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की.
4+