धनबाद से बड़ी खबर : तेज रफ्तार आ रही स्कूटी वैन से टकराई, हादसे में एक की मौत, कई घायल


धनबाद (DHANBAD) : सिंदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीएम कॉलेज के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. डिनोबली स्कूल की वैन और एक स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डिनोबली स्कूल की वैन स्कूल से बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए निकली थी. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी अचानक वैन से टकरा गई. स्कूटी पर सवार पुरुष और महिला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें पुरुष ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
वैन में चालक सहित कुल 12 लोग सवार थे
वैन में चालक सहित कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे. हादसे में वैन सवार कई स्कूली बच्चे और चालक घायल हो गए हैं सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल में जुट गई है.
4+