टीरा पर आया के-ब्यूटी का नया ट्रेंड! रिलायंस रिटेल ने भारत में लॉन्च किया साउथ कोरिया का पॉपुलर मेकअप ब्रांड ‘हिंस’


मुंबई (MUMBAI) : रिलायंस रिटेल की ओम्नीचैनल ब्यूटी प्लेटफॉर्म टीरा (Tira) ने अपने ग्लोबल ब्यूटी पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए साउथ कोरिया के मशहूर के-ब्यूटी मेकअप ब्रांड हिंस (Hince) को भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया है. अब यह ब्रांड टीरा के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ-साथ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा. मॉडर्न और मिनिमलिस्ट लुक के लिए पहचाना जाने वाला हिंस, ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स पेश करता है जो चेहरे की नैचुरल खूबसूरती को छिपाने के बजाय उसे और निखारते हैं. ब्रांड की खास पहचान इसकी “मूड-नैरेटिव मेकअप” फिलॉसफी है, जहां सॉफ्ट टेक्सचर, सेंसोरियल फील और रिफाइंड शेड्स के ज़रिये रोज़मर्रा के सेल्फ-एक्सप्रेशन को सेलिब्रेट किया जाता है.
अब भारतीय ब्यूटी लवर्स टीरा पर हिंस के कल्ट-फेवरेट प्रोडक्ट्स को आज़मा सकते हैं. इनमें रॉ ग्लो डेवी बॉल शामिल है, जो एक मल्टी-यूज़ बाम है और स्किन को देता है नैचुरल, ल्यूमिनस ग्लो. वहीं रॉ ग्लो जेल टिंट अपनी शीयर और बिल्डेबल कलर के साथ नैचुरल डेवी फिनिश के लिए खासा पसंद किया जा रहा है. यह क्यूरेटेड कलेक्शन हिंस की सिग्नेचर ‘स्किन-लाइक मेकअप’ सोच को एक मॉडर्न कोरियन टच के साथ पेश करता है.
इस नए लॉन्च के साथ टीरा एक बार फिर साबित कर रहा है कि वह इंटरनेशनल ब्यूटी ट्रेंड्स को भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाने में सबसे आगे है. डिस्कवरी से लेकर डिलीवरी तक, अब ब्यूटी एन्थूज़ियास्ट्स को हिंस की मॉडर्न कोरियन मेकअप फिलॉसफी का अनुभव मिलेगा—वो भी एक्सक्लूसिव तौर पर टीरा के ज़रिये. खास बात यह है कि हिंस ब्रांड टीरा के अलावा AJIO प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा, जिससे ग्राहकों को इसे खरीदने के और भी आसान विकल्प मिलेंगे.
4+