मंईयां सम्मान योजना पर बड़ी अपडेट! सीएम हेमंत दे सकते हैं नया तोहफा, इन महिलाओं का जल्द जुड़ सकता है नाम


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना किसी संजीवनी से कम नहीं है. 17वीं किस्त जारी होने के बाद अब लाखों लाभुकों की नजर 18वीं किस्त पर टिकी है. हर महीने मिलने वाले 2500 रुपये से महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक सहारा मिलता है, बल्कि घर-परिवार की जरूरतें भी आसान हो जाती हैं.
इसी बीच उन महिलाओं के लिए भी राहत भरी खबर सामने आ रही है, जो इस योजना की पात्र होते हुए भी अब तक इससे नहीं जुड़ पाईं. वहीं, हाल ही में 18 साल की उम्र पूरी करने वाली युवतियां भी इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं. ऐसे में उनके लिए यह खबर बेहद काम की है.
दरअसल, राज्य का बजट सत्र 18 फरवरी से 19 मार्च तक प्रस्तावित है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान सरकार मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बजट में बढ़ोतरी कर सकती है. फिलहाल राज्य में करीब 56 लाख महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं. अगर बजट बढ़ता है, तो संभव है कि मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल एक बार फिर नए नामांकन के लिए खोला जाए. यदि दोबारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होती है, तो वे सभी महिलाएं जो पात्र हैं और अब तक योजना से बाहर हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका होगा. ऐसे में आवेदन से पहले पात्रता और जरूरी शर्तों को जान लेना बेहद जरूरी है.
मंईयां सम्मान योजना के लिए पात्रता
जरूरी दस्तावेज
अन्य अहम शर्तें
आवेदक महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए.
4+