बंगाल चुनाव के पहले SIR पर "महासंग्राम", अब क्या होगा ममता दीदी का अगला कदम!


धनबाद(DHANBAD): एस आई आर के खिलाफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तेवर कड़े है. अब वह कोर्ट का सहारा लेंगी. बंगाल में चल रहे एसआईआर की प्रक्रिया को उन्होंने अमानवीय बताया है. इधर, ममता बनर्जी सोमवार को सागर द्वीप को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए मुरीगंगा नदी पर 5 किलोमीटर लंबे पुल की आधारशिला रखा. सागर द्वीप पर ही गंगासागर मेला आयोजित किया जाता है. इस पुल के निर्माण पर 1670 करोड रुपए खर्च होंगे. गंगासागर सेतु पुल का नाम दिया गया है. यह पुल हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्थित सागर द्वीप को हर मौसम में सड़क संपर्क देगा.
हर साल 14 जनवरी को यहां मेला लगता है. दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित सागर द्वीप पर हर साल देश भर से लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करने और कपिल मुनि मंदिर में पूजा - अर्चना करने के लिए आते है. अधिकृत सूत्रों के अनुसार पुल का निर्माण 2 वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल सागर द्वीप तक केवल नौका से ही लोग पहुंचते है. मेले के दौरान तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ और ज्वार भाटे की वजह से अक्सर मेला बाधित हो जाता है. लेकिन पुल के निर्माण हो जाने के बाद सुविधा बढ़ जाएगी.
इसी पुल के आधारशिला कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया से जुड़े उत्पीड़न और प्रशासनिक मनमानी के कारण कई लोगों की मौतें हो चुकी है. कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि एसआईआर के खिलाफ याचिका बंगाल सरकार की ओर से दायर की जाएगी या पार्टी याचिकाकर्ता बनेगी. उनका आरोप था कि बिना सही कारणों के मतदाता सूची से नाम को मनमानी ढंग से हटाया जा रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+